KCR ने फिर मोदी से कन्नी काटी , PM के हैदराबाद आने से पहले ही चले गये बैंगलुरु - Khabri Guru

Breaking

KCR ने फिर मोदी से कन्नी काटी , PM के हैदराबाद आने से पहले ही चले गये बैंगलुरु



हैदराबाद। तेलंगाना में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने वहां अपने चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया है। अभी पिछले सप्ताह ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव दिल्ली आकर विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर केंद्र में मोदी विरोधी गठबंधन बनाने की संभावनाओं को टटोल रहे थे तो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुँच कर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने खचाखच भरी जनसभा में राज्य की जनता से आह्वान किया कि अगले चुनावों में टीआरएस के शासन को उखाड़ फेंका जाये।

इस बीच, मोदी और चंद्रशेखर राव के रिश्तों की तल्खी आज तब एक बार और सामने आई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैदराबाद पहुंचने से कुछ घंटे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए। चंद्रशेखर राव का पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेकुलर) के प्रमुख एचडी देवेगौड़ा से बैंगलुरु में मिलने का कार्यक्रम है जहां राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा होने की उम्मीद है। चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रीय स्तर की राजनीति के नजरिये से महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए हाल में कई दौरे किए हैं। इसके तहत, उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।

हम आपको यह भी बता दें कि यह चार महीनों में दूसरी बार है जब चंद्रशेखर राव ने मोदी की हैदराबाद की यात्रा के दौरान उनसे मिलने से परहेज़ किया है। इससे पहले फरवरी में, प्रधानमंत्री ‘समानता की प्रतिमा’ का अनावरण करने के लिए यहां आए थे जो संत रामानुजाचार्य की विशाल प्रतिमा है। तब बताया था कि चंद्रशेखर राव प्रधानमंत्री की अगवानी इसलिए नहीं कर सके थे, क्योंकि वह ‘बीमार’ थे।

बहरहाल, प्रधानमंत्री की रैली का जिक्र करें तो आपको बता दें कि हैदराबाद वही संसदीय क्षेत्र है जहां से असद्दुदीन ओैवेसी सांसद हैं। ओवैसी भाजपा और आरएसएस के खिलाफ हमला बोलते रहते हैं लेकिन आज प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के जरिये सबको धो डाला। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान टीआरएस के परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि राज्य सरकार अंधविश्वास को बढ़ावा देती है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान अंधविश्वास से लड़ाई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने तेलंगाना सरकार की तुष्टिकरण वाली राजनीति पर भी जमकर निशाना साधा। 

पेज