कभी-कभी ऐसा मामला सामने आता है जिस पर यकीन करना आसान नहीं होता है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। जिसमें एक शख्स उस वक्त चैंक गया जब उसे अपनी बाइक के चालान कटने का मैसेज मिला। जबकि उस शख्स की वह बाइक 8 साल पहले ही चोरी हो गई थी। इससे भी ज्यादा हैरानी उसे तब हुई जब शख्स को पता चला कि ये बाइक कोई और नहीं बल्कि एक पुलिसवाला ही यूज कर रहा था।
दरअसल, ये मामला पाकिस्तान का है, जहां लाहौर के डनहींसचनतं इलाके के रहने वाले इमरान नाम के शख्स की हाॅण्डा सीडी-70 बाइक 8 साल पहले चोरी हो गई थी। इमरान ने तब नजदीकी पुलिस थाने में इसको लेकर एक एफआईआर भी दर्ज कराई थीए लेकिन बाइक का कुछ भी पता नहीं चल सका। मगर इमरान उस वक्त दंग रहे गए जब हाल ही में उन्हें अपनी खोई हुई बाइक के चालान का मैसेज मिला। ये चालान उनके घर के पते पर पहुंचा था। चालान में उनकी बाइक के साथ एक पुलिसकर्मी की तस्वीर थी।
ये देखकर पहले तो इमरान को यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने जांच-पड़ताल की तो पता चला कि ये उनकी खोई हुई बाइक को एक पुलिसवाला ही उपयोग कर रहा था और उसी से ये चालान भी कटा था।