'रोड सेफ्टी' के विज्ञापन पर विवाद: अक्षय कुमार का संदेश, नितिन गडकरी का ट्वीट, - Khabri Guru

Breaking

'रोड सेफ्टी' के विज्ञापन पर विवाद: अक्षय कुमार का संदेश, नितिन गडकरी का ट्वीट,



भारत में सड़क हादसों से साल में हजारों लोगों की मृत्यु होती है। यही कारण है कि रोड सेफ्टी के लिए सरकार की ओर से लगातार कई प्रयास किए जाते रहे हैं। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भी एक विज्ञापन के जरिए रोड सेफ्टी के संदेश दिए हैं। अपने इस विज्ञापन में अक्षय कुमार यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि 6 एयर बैग वाले कार ही सुरक्षित है। जिसको केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। हालांकि, अब इस को लेकर विवाद शुरू हो गया है। अक्षय कुमार और नितिन गडकरी दोनों को ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ रहा है। लगातार लोग इस विज्ञापन का सोशल मीडिया पर आलोचना कर रहे हैं।

क्या है विज्ञापन में 
विज्ञापन में एक शादी का दृश्य दिखाया गया है जिसमें अक्षय कुमार लड़की के पिता के दोस्त के रूप में नजर आ रहे हैं। पिता अपनी बेटी को विदा कर रहा है। वहां पूरा भावुक माहौल है। इसी दौरान अक्षय कुमार कहते हैं कि घर की गुड़िया, पापा की बेटी विदा होकर जा रही है। ऐसी गाड़ी में बेटी को विदा करोगे तो रोना ही आएगा। इसके बाद उन्होंने पिता को 6 एयर बैग वाली गाड़ी की खासियत बताई। यह भी बताया कि यह गाड़ी कैसे सुरक्षित है। वह गाड़ी सिर्फ 2 एयर बैक वाली थी। अक्षय कुमार के वीडियो को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि 6 एयरबैग वाले गाड़ी से सफर कर जिंदगी को सुरक्षित बनाएं।

क्यों हो रहा बवाल
सोशल मीडिया पर लगातार इस विज्ञापन की आलोचना हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह विज्ञापन दहेज प्रथा को बढ़ावा दे रहा है। शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी एक ट्वीट कर लिखा कि यह एक समस्या ग्रस्त विज्ञापन है। उन्होंने सवाल किया कि ऐसे क्रिएटिव कौन पास करता है? क्या सरकार इस विज्ञापन के माध्यम से कार के सुरक्षा पहलू को बढ़ावा देने के लिए या दहेज की बुराई और आपराधिक कृत्य को बढ़ावा देने के लिए पैसा खर्च कर रही है? टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले ने कहा कि भारत सरकार को आधिकारिक तौर पर दहेज को बढ़ावा देते हुए देखना घृणित है। साइरस मिस्त्री की मौत इसलिए हुई क्योंकि सड़क का डिजाइन खराब था। वह स्थान दुर्घटना संभावित क्षेत्र है। सड़कों को ठीक करने के बजाय 6 एयर बैग (और महंगी कारों) पर जोर देकर जिम्मेदारी से बचने का अद्भुत तरीका।

पेज