भूकम्प: जबलपुर की धरती फिर डोली - Khabri Guru

Breaking

भूकम्प: जबलपुर की धरती फिर डोली


जबलपुर। आज मंगलवार को यहां पर सुबह 8:43 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का अहसास होते ही लोग दहशत में आ गए वहीं प्रशासन का कहना है कि इससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

बताया गया है कि आज मंगलवार की सुबह 08:43:50 बजे भा.मा.समयानुसार भूस्थानिक केंद्र 22.73 डिग्री उत्तर अक्षांश, 81.11 डिग्री पूर्व देशांतर डिंडोरी, मध्य प्रदेश में 4.3 तीव्रता का मध्यम भूकंप दर्ज हुआ है, जिसका हाइपोसेंटर 10 किमी गहराई पर था। प्रभावित जिले - डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट, उमरिया

आज सुबह महसूस किये गये भूकम्प के झटकों से जबलपुर जिले में किसी प्रकार की जान माल की हानि की सूचना नहीं है । कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने बताया कि जिला प्रशासन सतर्क है और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुये है ।

पेज