बताया गया है कि पीड़िता गायत्री भूरिया पूर्व मंत्री एवं गंधवानी विधायक उमंग सिंघार के बंगले पर खाना बनाने का कार्य करती हैं और खाना बनाने की बात को लेकर प्रतिभा सिंघार ने पीड़िता के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इसी बात को लेकर पीड़िता ने नौगांव थाने पर शिकायत की थी। वही नौगांव पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के प्रतिभा सिंघार के खिलाफ विभिन्न धाराओ में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
गौरतलब है कि यह घटना दोपहर के आसपास की बताई जा रही है पीड़ित महिला ने घर जाकर अपने पति को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसके बाद दंपत्ति कल रात नौगांव थाने पहुंचे थे। जिसके बाद ही पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की है।