![]() |
मध्य प्रदेश विधानसभा (फाइल फोटो) |
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से आयोजित किया जाएगा। पांच दिवसीय सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिन 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित होगा। इसकी अधिसूचना जारी हो गई है। एक सप्ताह का यह सत्र होगा। इसमें कल से प्रश्न लगना प्रारंभ हो जाएंगे। इसमें पांच बैठकें है। इसमें प्रश्नकाल और शून्यकाल और ध्यानकर्षण के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधि जनहित के मुद्दे उठा सकेंगे। इसमें द्वतीय अनुपूरक बजट भी पेश होगा। मिश्रा ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण सत्र है।
कांग्रेस ने सत्र को छोटा बताने पर मिश्रा ने कहा कि यह अतिमहत्वपूर्ण मुद्दे विधि के अनुसार उठाना चाहती है। उन पर चर्चा के लिए सरकार तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी चर्चा की जगह हंगामा करते है और हंगामे की जगह चर्चा करते हैं।