उज्जैन के महाकाल मंदिर में भक्तों के बीच हाथापाई, वीडियो वायरल - Khabri Guru

Breaking

उज्जैन के महाकाल मंदिर में भक्तों के बीच हाथापाई, वीडियो वायरल

मंदिर में दर्शन को लेकर विवाद - फोटो : SOCIAL MEDIA

उज्जैन। महाकाल मंदिर में नई दर्शन व्यवस्था लागू होने के बावजूद भक्तों के बीच विवाद हो रहे हैं। भक्तों का कहना है कि गर्भ गृह के गेट के पास भीड़ लगी रहती है। ठीक से दर्शन नहीं हो पाते हैं। सोमवार को एक बार फिर सभा मंडप मेें दर्शन की बात को लेकर भक्त आपस में लड़ लिए। इसका वीडियो भी वायरल हो गया, जबकि वहां फोटो खिंचना भी प्रतिबंधित किया गया है। झगड़ा कर रहे भक्तों ने सभा मंडप की रैलिंग भी तोड़ दी। महाकाल मंदिर के गर्भगृह में 1500 रुपये की रसीद के बाद दर्शन की नई व्यवस्था शुरू की गई है।उसका समय भी निर्धारित है।

पेज