AAP अब लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी, नेशनल काउंसिल की बैठक बुलाई - Khabri Guru

Breaking

AAP अब लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी, नेशनल काउंसिल की बैठक बुलाई



आम आदमी पार्टी अब दिल्ली नगर निगम चुनाव और गुजरात विधानसभा चुनावों के बाद आगे के बारे में विचार करने में जुट गई है। आम आदमी पार्टी वर्ष 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अब राष्ट्रीय परिषद की बैठक में चर्चा करेगी, जिसका आयोजन 18 दिसंबर को होना है। इस बैठक में देश भर से आम आदमी पार्टी के जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

ये बैठक वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि गुजरात में हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को लगभग 13 प्रतिशत वोट मिला है। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टियों की सूची में शामिल हो सकती है, जो एक खास उपलब्धि है। आम आदमी पार्टी को गुजरात में सीटें हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है।

राज्य में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई नेताओ ने चुनाव प्रचार में जान झोंक दी थी। अरविंद केजरीवाल अन्य मंत्रियों और पार्टी के बड़े चेहरों के साथ गुजरात में रैलियां करने में व्यस्त थे। उन्होंने पूरी कोशिश की कि गुजरात में हर व्यक्ति तक अपनी पहुंच बनाने की। इसके लिए उन्होंने घोषणाओं का भी सहारा लिया।

पेज