रामचरित मानस के पुनीत प्रसंग
"हरि अनंत हरि कथा अनंता" विषय पर पद्मभूषण युगतुलसी पंडित रामकिंकर जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य उमाशंकर शर्मा जी 'व्यास' के मुखारविन्द से प्रतिदिन शाम 6:30 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक प्रवचन का आयोजन महेश भवन, गोपालबाग, जबलपुर में किया गया है। श्री रामचरित मानस पारायण का सामूहिक पाठ 11 वैदिक ब्राम्हणों के द्वारा प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक किया जायेगा। महाराज श्री का आगमन 28 दिसंबर को होगा। अस्थायी निवास संत निवास गोपाल लाल जी मंदिर हनुमानताल, जबलपुर में होगा। प्रवचन सत्र में आयोजक समिति से पंडित रोहित दुबे, रुचि विश्वमोहन, गोपाल नीखरा, प्रकाश अग्रवाल, मदन गोपाल जेठा, राजेश अग्रवाल, भगवान दास धीरावाणी, बालकृष्ण अग्रवाल, बबलू सरावगी, राजीव अग्रवाल, अजय सोनी, आदि ने उपस्थिति की प्रार्थना की है।