जबलपुर में शीतलहर के चलते प्रायमरी स्कूलों में अवकाश, कलेक्टर ने जारी किए आदेश, कांग्रेस ने सौंपा था ज्ञापन - Khabri Guru

Breaking

जबलपुर में शीतलहर के चलते प्रायमरी स्कूलों में अवकाश, कलेक्टर ने जारी किए आदेश, कांग्रेस ने सौंपा था ज्ञापन



जबलपुर। शीतलहर और तापमान में लगातार आ रही गिरावट के कारण कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जिले में पूर्व प्राथमिक (नर्सरी एवं आंगनबाड़ी) तथा प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा एक से पांच) के छात्र-छात्राओं के लिये 5 जनवरी से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है ।

कांग्रेस ने सौंपा था ज्ञापन
शहर में चल रही शीत लहर के कारण स्कूल में अवकाश घोषित करने अथवा समय बदलने की मांग को लेकर कांग्रेस ने गत दिवस SDM रिषभ जैन को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा था। जिसमें कहा गया था कि  पश्चिमी विक्षोभ के कारण शहर में चल रही शीत लहर से बच्चों के स्वास्थ में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है एवं अधिक सर्दी के कारण बच्चो को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसी समस्या से आज ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को अवगत कराया एवं मांग करी कि जल्द ही स्कूलों का अवकाश घोषित किया जाये।

ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, अयोध्या तिवारी, चमन पासी, प्रह्लाद पटेल, प्रभा सिंह ठाकुर, के के मिश्र, हुकुम जैन, रविन्द्र गौतम, इमरान हुसैन, अनुज श्रीवास्तव, सोनू दुबे, संदीप जैन, मयंक पौराणिक, रूबी बगघन, राजेश श्रीवास, व्यास यादव आदि कांग्रेस साथी उपस्थित रहे।

पेज