मनीष सिसोदिया ने CBI पर लगाया रेड का आरोप, बोले- मेरे खिलाफ कुछ ना मिला है ना मिलेगा - Khabri Guru

Breaking

मनीष सिसोदिया ने CBI पर लगाया रेड का आरोप, बोले- मेरे खिलाफ कुछ ना मिला है ना मिलेगा



दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि आज मेरे दफ्तर में सीबीआई की टीम पहुंची है। उन्होंने साफ तौर पर सीबीआई पर रेड का आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने मेरे दफ्तर और घर में छापा मारा है। इसको लेकर सिसोदिया ने एक ट्वीट भी किया है। अपने ट्वीट में सिसोदिया ने लिखा कि आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुँची है। उनका स्वागत है। उन्होंने आगे कहा कि इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलशे, मेरे गाँव तक में छानबीन करा ली।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि मेरे ख़िलाफ़ न कुछ मिला हैं न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ ग़लत किया ही नहीं है। ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है। आपको बता दें कि दिल्ली में आबकारी मामले को लेकर मनीष सिसोदिया लगातार सवालों के घेरे में हैं। इससे पहले मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ भी कर चुकी है। दिल्ली आबकारी नीति को लेकर फिलहाल सीबीआई जांच चल रही है। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

पेज