KCR की मेगा रैली में बोले केजरीवाल, हमारे देश की राजनीति और नेता बहुत खराब हैं - Khabri Guru

Breaking

KCR की मेगा रैली में बोले केजरीवाल, हमारे देश की राजनीति और नेता बहुत खराब हैं



तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने एक राष्ट्रीय राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरने के अपने लक्ष्य के तहत पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में महत्वपूर्ण चुनावी उपस्थिति बनाने के मकसद से इसके सीमावर्ती शहर खम्मम को चुना। खम्मम शहर में आज सत्तारूढ़ बीआरएस की पहली जनसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब में उनके समकक्ष भगवंत मान, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के डी. राजा शामिल हुए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केसीआर को तेलंगाना बुलाने के लिए शुक्रिया अदा किया। 

भगवंत मान ने भी ऐलान किया की इस पूरे कार्यक्रम को पंजाब में भी लागू किया जाएगा। तेलंगाना में 33 जिले हैं उनमें से 17 जिलों में डिस्ट्रिक्टकट इंटिग्रेटेड ऑफिशियल कॉम्पलेक्स बन चुका है। मतलब इस बिल्डिंग में जिले के लेवल के सारे ऑफिस हैं। केजरीवाल ने कहा कि मैं सोचता हूं कि अगर हम अपने देश के अंदर एक-दूसरे से सीखने का प्रयास करें, लड़ने की बजाए सीखने की कोशिश करें तो हमारा देश कहां से कहां पहुंच सकता है। दिल्ली में हम लोगों ने मोहल्ला क्लिनिक बनाए। केसीआर साहब मोहल्ला क्लिनिक देखने के लिए दिल्ली आए। मुझे बहुत अच्छा लगा कि एक मुख्यमंत्री मोहल्ला क्लिनिक देखने आए। उन्होंने डॉक्टर-नर्स से बात कर सारा सिस्टम समझा और उसे बस्ती दवाखाना नाम से तेलंगाना में लागू किया।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश को आजाद हुए 75 साल हो गए लेकिन फिर भी हमारा देश गरीब और पिछड़ा क्यों रह गया। सिंगापुर, जापान हमसे आगे बढ़ गया। हमारे देश की राजनीति और नेता बहुत खराब है। पहली बार इस देश के अंदर उम्मीद की किरण जाग रही है। कुछ मुख्यमंत्री और नेता एक साथ आ रहे हैं। अब हम सब मिलकर इस देश के विकास की चर्चा कर रहे हैं।

पेज