
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। यूपी के हरदोई में उनकी कारों के काफिले का एक्सीडेंट हो गया है। रिपोर्टों के अनुसार फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के काफिले के कई वाहन आपस में टकरा गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सपा प्रमुख कथित तौर पर अपने कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ गए हैं। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरदोई के हरपालपुर क्षेत्र के बैठापुर गांव में एक मांगलिक समारोह में शामिल होने आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक अचानक सड़क के सामने कुछ आ गया। इससे एक वाहन ने ब्रेक लगाया और दूसरा वाहन आपस में टकरा गया। हालांकि इस हादसे में अखिलेश की कार को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उनके पीछे चल रहे वाहन आपस में टकरा गए थे।
आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त
हादसे में करीब आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, कई लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं। सूचना पर एंबुलेंस सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद सपा अध्यक्ष को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। वहीं, हादसे के बाद लगे जाम को खुलवाया जा रहा है।