सहकारिता ज्वाइंट कमिश्नर का रीडर 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार - Khabri Guru

Breaking

सहकारिता ज्वाइंट कमिश्नर का रीडर 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार



जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस टीम ने सोमवार को सिविक सेंटर में सहकारिता विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफिस में रीडर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस टीम ने एक शिकायत पर कार्यवाही करते हुए रीडर राकेश कुमार कोरी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रँगे हाथ गिरफ्तार किया है। 

लोकायुक्त पुलिस डीएसपी सुरेखा परमार के अनुसार शिकायतकर्ता सुरेश कुमार सोनी पिता स्वर्गीय रेवा प्रसाद सोनी उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम बरगी तहसील व जिला जबलपुर ने लिखित शिकायत दी थी कि उसका प्रबंधक के पद पर नियुक्त किए जाने का आदेश सहकारिता न्यायालय द्वारा किया गया था। उक्त आदेश का पालन ना होने पर सुरेश सोनी के द्वारा पुनःकंटेंप्ट लगाया गया। जिसकी सोमवार को को पेशी थी। इस आदेश के पालन में प्रबंधक पद दिलाने के एवज में ₹20000 रिश्वत की मांग की गई थी। सुरेश ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त पुलिस में की थी जिसके बाद रणनीति बनाते हुए रीडर को 20 हजार की रिश्वत लेते ही मौजूद टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

बताया गया है कि जैसे ही लोकयुक्त की टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया तो कार्यालय में हड़कम्प की स्थिति बन गई। स्थानीय कर्मचारियों के अनुसार पकड़ा गया आरोपी वसूली का केवल माध्यम था बल्कि रकम का बंटवारा ऊपर तक होता है। कार्यवाही के खबर भोपाल मुख्यालय तक कुछ ही देर में पहुंच गई।

पेज