जबलपुर। पीड़ित मानवता के लिए प्रतिबद्ध सुख सागर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में प्रोक्टोकेयर 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर से आये 25 शल्य चिकित्सकों ने भागीदारी की। इस चिकित्सकीय कार्यक्रम cme में फिशर, भकन्दर और बबासीर के 14 लाइव ऑपरेशन हुए और उसका लाइव प्रसारण भी cme में किया गया।
प्रोक्टोकेयर 2023 का शुभारंभ सुख सागर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ प्रदीप कसार, डॉ सीपी कोठारी, डॉ के सी दीवानी,, डॉ धनंजय और डॉ अर्जुन सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर किया।
ऑपरेशन ओपन , स्टेपलर, लेज़र प्रोसिजर्स से हुए । आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले लगभग 50 मरीजो ने इसमे अपना पंजीयन कराया है जिनका ऑपरेशन क्रमागत रूप से किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन डॉ अर्जुन सक्सेना और डॉ अंशुल बटालिया के नेतृत्व में हुआ।