कांग्रेस ने विपणन सहकारी संघ के नाम सौंपा ज्ञापन - Khabri Guru

Breaking

कांग्रेस ने विपणन सहकारी संघ के नाम सौंपा ज्ञापन


जबलपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस सहकारित प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष पं. सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में जबलपुर मध्यप्रदेश राज्य विपणन सहकारी संघ कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें म.प्र. की सहकारी समितियों को शासकीय कृषि जिन्सों में अधिक से अधिक भागीदारी देने के लिए खरीदी केन्द्रों में प्राथमिकता और अधिकांश केन्द्र सहकारी संस्थाओं के बनाए जाएं। ज्ञापन में बताया गया कि विपणन सहकारी समितियां के पास भी कोई कार्य नहीं रह गया है।

म.प्र. कांग्रस सहकारिता प्रकोष्ठ ने मांग की है कि सभी सहकारी कार्यकर्ताओं और सहकारी संस्थाओं के सदस्यों के हितों का संरक्षण करने निर्देश जारी करें और साथ ही अधिकांश उपार्जन केन्द्र सहकारी समितियों में बनाए जाएं। ज्ञापन के समय वीरेन्द्र पटेल (पूर्व तिलक संघ), आलोक गुप्ता (बंटू बाबा), झल्लेलाल जैन, सचिन यादव, हरि तिवारी, शेखर तिवारी, साबिर उस्मानी, बंटी ठाकुर, सागर भारद्वाज, युवराज तिवारी, त्वरित उपाध्याय, राज विश्वकर्मा, मोनू खंडेलवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पेज