जबलपुर: जिले में भूकंप का झटका, कोई हताहत नहीं - Khabri Guru

Breaking

जबलपुर: जिले में भूकंप का झटका, कोई हताहत नहीं



जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रविवार को रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग के जबलपुर कार्यालय के प्रभारी बीजू जे जोसेफ ने दी। उन्होंने ‘सत्यसाक्षी भारत’ को बताया कि भूकंप का झटका पूर्वाह्न 11 बजे आया और इसका केंद्र जबलपुर के पास पृथ्वी की सतह से 23 किलोमीटर की गहराई में था। 

भूकमप से जबलपुर के कुंडम, चंदिया, पनागर और शहपुरा के साथ उमरिया के कुछ इलाके भी प्रभावित हुए हैं। पंचमढ़ी से 218 किलोमीटर दूर जमीन के करीब 23 किलोमीटर नीचे की गहराई में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि किसी व्यक्ति के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

पेज