बेलखाड़ू के समीप बस और कार की टक्कर, मामा-भांजी की मौके पर ही मौत - Khabri Guru

Breaking

बेलखाड़ू के समीप बस और कार की टक्कर, मामा-भांजी की मौके पर ही मौत


राकेश नगाइच की रिपोर्ट

जबलपुर दमोह रोड पार्ला सुबह एक दर्दनाक हादसे में मामा एवं भांजी की मौके पर मौत हो गई। ग्राम बेलखाड़ू के निकट यह हादसा बस और कार की टक्कर के चलते हुआ। जितना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटंगी निवासी डॉक्टर अजय बाथरे (56 वर्ष) अपनी भांजी पूर्वी रजक (15 वर्ष) पिता राजकुमार रजक को कार क्रमांक एमपी 20सीडी 8544 में लेकर जबलपुर की ओर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि राधिका को किसी परीक्षा में शामिल होना था। तभी जबलपुर से से सागर जा रही तेज रफ्तार सिद्धि विनायक बस क्रमांक एमपी 20 सीटी 7711 ने सिमरिया तिराहे पर कार को जोरदार टक्कर मार दी। 

हादसे के दौरान घटना स्थल पर ही मामा-भंजी की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं, बस में सवार कुछ यात्री भी इस हादसे का शिकार हो गए। उनको भी चोटें आने की वजह से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। 

आये दिन हो रहे हैं हादसे
बताया गया है कि घटना की खबर लगते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने कार सवार मामा भांजी को अस्पताल भिजवाया। 

स्थानीय लोगों के अनुसार इस मार्ग का रखरखव ना होने से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिनकी मरम्मत भी नहीं की जा रही है। इन गड्ढों की वजह से रोजाना कहीं ना कहीं हादसे हो रहे हैं। जिसको लेकर कई बार प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराया गया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। कहा जा रहा है कि आप सुबह हुए इस हादसे का कारण भी यही गट्टे से प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जबलपुर से आ रही बस चालक ने सिमरिया चौराहे के पास गड्ढों के कारण बचाने का प्रयास किया लेकिन सामने से आ रही कार और बस में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनी गई और लोग किसी दुर्घटना की आशंका के बीच मौके पर पहुंचे। जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना देकर वहां बुलवाया। 

पेज