इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने पूछा कि क्या वह इस दौरान बने स्कूलों, कॉलेजों, सड़कों, बिजली आपूर्ति, एम्स, आईआईटी को नकार रहे है? क्या वह हमारे पूर्वजों की मेहनत को नकार रहे है? उन्होंने कहा कि वह सब कुछ कहते हैं कि देश में 2014 के बाद ही हुआ। उन्हें ऐसी मूर्खतापूर्ण बातें बंद करनी चाहिए। आपको बता दें कि नड्डा ने कर्नाटक में कहा था कि कांग्रेस के आप 70 साल देख लीजिए, समाज को जितना बांट सकते हो बांटो। भाषा, जाति, पंथ, धर्म, हर पर जितना बांट सकते हो बांटो और सच्चाई ये है कि बांटते-बांटते वो खुद बंट गए... अब भाजपा को देखिए, अनेकता में एकता। हम क्षेत्रीय भावनाओं की इज्जत करते हैं मगर उसके साथ ही हमने हमेशा राष्ट्रीय आकांक्षाओं पर ध्यान दिया है।
इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने पूछा कि क्या वह इस दौरान बने स्कूलों, कॉलेजों, सड़कों, बिजली आपूर्ति, एम्स, आईआईटी को नकार रहे है? क्या वह हमारे पूर्वजों की मेहनत को नकार रहे है? उन्होंने कहा कि वह सब कुछ कहते हैं कि देश में 2014 के बाद ही हुआ। उन्हें ऐसी मूर्खतापूर्ण बातें बंद करनी चाहिए। आपको बता दें कि नड्डा ने कर्नाटक में कहा था कि कांग्रेस के आप 70 साल देख लीजिए, समाज को जितना बांट सकते हो बांटो। भाषा, जाति, पंथ, धर्म, हर पर जितना बांट सकते हो बांटो और सच्चाई ये है कि बांटते-बांटते वो खुद बंट गए... अब भाजपा को देखिए, अनेकता में एकता। हम क्षेत्रीय भावनाओं की इज्जत करते हैं मगर उसके साथ ही हमने हमेशा राष्ट्रीय आकांक्षाओं पर ध्यान दिया है।