लैंड डील मामले में हरियाणा के OSD ने कहा, अफवाह फैला रही कांग्रेस, रॉबर्ट वाड्रा को क्लीन चिट नहीं मिली - Khabri Guru

Breaking

लैंड डील मामले में हरियाणा के OSD ने कहा, अफवाह फैला रही कांग्रेस, रॉबर्ट वाड्रा को क्लीन चिट नहीं मिली








कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। पिछले सालों में रॉबर्ट वाड्रा पर जमीन घोटाले के तमाम आरोप लगाए गए। इन्ही आरोपों के बीच खबर आई कि हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि डीएलएफ लैंड डील में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं थी। अब इसी कांग्रेस दावा कर रही है कि इस मामले में वाड्रा को क्लीन चिट मिल गई है। हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टक के OSD जवाहर यादव का दावा इससे बिल्कुल विपरीत है। जवाहर यादव ने साफ तौर पर कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा को अभी तक किसी मामले में कोई क्लीन चिट नहीं मिली है।

अपने बयान में जवाहर यादव ने कहा कि जमीन घोटाले मामले में रॉबर्ट वाड्रा को अभी तक क्लीन चिट नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। जांच जारी है। इसके साख ही उन्होंने कांग्रेस पर झूठी अफवाह फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि जांच पूरी होने के बाद हम आपको परिणाम के बारे में बताएंगे। इससे पहले कहा गया था कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय को बताया है कि कारोबारी रॉबर्ट वाद्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी द्वारा रियलिटी कंपनी डीएलएफ को जमीन हस्तांतरित करने में नियमों का कोई उल्लंघन नहीं किया गया।

हरियाणा सरकार का यह कहना चौंकाता इसलिए भी है क्योंकि 2014 के चुनावों में इस भूमि सौदे में घोटाला करने का आरोप लगा कर भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दा बना दिया था। यह मुद्दा इतना गर्माया था कि भाजपा को इससे सियासी लाभ हुआ और वह सत्ता तक पहुँच गयी थी। कांग्रेस शुरू से ही कहती रही कि भाजपा गलत आरोप लगा रही है लेकिन अब जब सरकार ने अपने हलफनामे में ही कह दिया है कि भूमि सौदे में कोई अनियमितता नहीं हुई तो कांग्रेस को पलटवार के लिए बड़ा मुद्दा मिल गया है।

पेज