पुतिन के घर पर ड्रोन हमले की कोशिश नाकाम : रूस बोला- यूक्रेन ने किया आतंकी हमला, पुतिन को मारने की साजिश थी - Khabri Guru

Breaking

पुतिन के घर पर ड्रोन हमले की कोशिश नाकाम : रूस बोला- यूक्रेन ने किया आतंकी हमला, पुतिन को मारने की साजिश थी


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को जान से मारने की कोशिश करते हुए यूक्रेन ने ड्रोन से उनके आवास पर हमले की खबर सामने आ रही है।  पुतिन के पर्सनल मीडिया डिपार्टमेंट ने कहा है कि यह हमला मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को हुए हैं। हालांकि इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो सका और पुतिन की सुरक्षा व्यवस्था ने ड्रोन को मार गिराया।

रूस ने आरोप लगाया है कि उसके राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन पर यूक्रेन ने ड्रोन से हमले की कोशिश की है। इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में रूस सरकार के हवाले से कहा गया है कि पुतिन बिल्कुल सुरक्षित हैं और अपना काम कर रह रहे हैं। उनके वर्क शेड्यूल में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बनाया क्रेमलिन को निशाना 
पुतिन के पास एक पर्सनल मीडिया डिपार्टमेंट है। इसे प्रेसिडेंट प्रेस सर्विस कहा जाता है। इसके एक बयान के मुताबिक- क्रेमलिन पर मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात ड्रोन से हमले किए गए। इसमें राष्ट्रपति को कोई नुकसान नहीं हुआ। पुतिन पूरी तरह महफूज हैं और उनके वर्क शेड्यूल में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया। हम इसे आतंकी हमला मान रहे हैं।

पुतिन के स्पोक्सपर्सन दिमित्री पेस्कोव ने कहा- जिस दौरान यह हमला किया गया, उस वक्त पुतिन क्रेमलिन में ही मौजूद नहीं थे। हमले में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। फिलहाल, प्रेसिडेंट मॉस्को में अपने ऑफिशियल रेसीडेंस में मौजूद हैं और वहीं से काम कर रहे हैं।

वक्त पर होगी परेड 
रूस में हर साल 9 मई को विक्ट्री डे परेड होती है। पेस्कोव ने कहा- इस तरह की हरकतों से हम डरने वाले नहीं हैं। हम साफ कर देना चाहते हैं कि विक्ट्री डे परेड भी शेड्यूल के मुताबिक ही होगी।

इस हमले के कुछ दिन पहले रूस ने आशंका जताई थी कि पुतिन पर हाईटेक ड्रोन से हमला किया जा सकता है। फिलहाल, जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक- क्रेमलिन पर हमले के लिए 2 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। रूस ने अपने राडार और ट्रैकिंग सिस्टम से इनका पता लगा लिया। अब रूस इसका जवाब अपने अंदाज में देगा। रूस ने कहा- हम इसे सोचे-समझे आतंकी हमले की तरह देख रहे हैं। इसका माकूल जवाब दिया जाएगा।

पेज