सड़क पर बह गया हजारों गैलन पानी, अधिकारियों को खबर नहीं - Khabri Guru

Breaking

सड़क पर बह गया हजारों गैलन पानी, अधिकारियों को खबर नहीं


जबलपुर। गुरुवार की शाम सड़क किनारे 25 से 30 फुट ऊंचा फव्वारा देखकर वहां से निकल रहा हर राहगीर ठिठक गया। मामला बड़ा लार्डगंज थाने के समीप मुख्य मार्ग का है, जहां सड़क किनारे पेवर ब्लाक लगाने के लिए हुई खुदाई ने जल आपूर्ति करने वाली मेन लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। नतीजा यह हुआ कि एक से डेढ़ घंटे तक यहां पानी की मोटी धार ने फव्वारे का रूप ले लिया, जिसका आने जाने वाले लोग मजा लेते रहे। वहीं दूसरी ओर नगर निगम के अधिकारियों को इस मामले की भनक तक ही नहीं थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घमंडी चौक से लॉर्डगंज की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे खुदाई की जा रही है। यहां पर ठेकेदार के माध्यम से पेवर ब्लॉक लगाए जाने हैं। हालांकि इस क्षेत्र में सड़क किनारे पेवर ब्लॉक पहले से ही लगे हैं, जो कि काफी अच्छी स्थिति में है। इसके बावजूद इन्हें नई डिजाइन का लगाने के नाम पर बदला जा रहा है। 

बताया गया है कि ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा बेतरतीब ढंग से की जा रही खुदाई के परिणाम स्वरूप यहां से गुजरने वाली मुख्य पाइप लाइन को ही तोड़ दिया गया। जब पाइप लाइन टूटी उस समय जलापूर्ति नहीं हो रही थी तो किसी को कानों कान खबर नहीं हो पाई। जब शाम 6:00 बजे नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा जलापूर्ति शुरू की गई, तब यहां देखते ही देखते 25 से 30 फुट ऊंचा फव्वारा नुमा पानी की मोटी की धार निकल निकल पड़ी। जिसके चलते खुदाई हो जाने के कारण गड्ढों में न केवल पानी भर गया बल्कि वह पानी  बहकर लार्डगंज थाने के आगे तक पहुंच गया। कुछ जगहों पर तालाब जैसा नजारा दिखाई दे रहा था। 

राहगीरों ने उठाया आनंद
फूटी पाइप लाइन से चल रहे इस अघोषित फव्वारे को देखकर राहगीरों ने बेहद आनंद उठाया। लोग रुक रुक कर इस नजारे को देखते रहे, वही बच्चे भी पानी के धार को देखकर हंसते हुए वहां से अपने पेरेंट्स के साथ निकले। बताया गया है कि इसकी वजह से शाम के बाद इस मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। 

अधिकारियों को खबर नहीं
पूरे घटनाक्रम में सबसे मजेदार बात तो यह रही कि इस मार्ग से निकलने वाले हजारों लोगों को जानकारी हो गई कि पाइप लाइन फूटने से पानी का अपव्यय हो रहा है लेकिन नगर निगम के अधिकारियों को कानो कान खबर नहीं हुई। मौके पर मौजूद पूर्व पार्षद अमित जैन सहित नवनीत जैन एवं प्रवीण जैन ने जब इस बात की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को दी तो उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि ऐसी कोई सूचना उन तक अभी नहीं पहुंची है। जल्दी ही इसको दिखाते हैं। वहीं अमित जैन के बुलावे पर पीएचई के एक कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर जलापूर्ति बंद कराई लेकिन उसके आधे घंटे बाद तक इस पाइपलाइन से पानी बहता रहा। जानकारों का कहना है कि मौके पर देर रात तक नगर निगम का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा था जो सुधार कर सके, इसलिए यह माना जा रहा है कि अब जो कुछ भी होगा कल नगर निगम कार्यालय खुलने के बाद ही शुरू होगा। अगर दिन भर में पाइप लाइन में सुधार नहीं हो सका तो निश्चित रूप से कई वार्डों को जलापूर्ति करने वाली इस पाइपलाइन का खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ेगा।

पेज