
जबलपुर। हिन्दूवादी संगठन के प्रमुख द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान पर केन्ट थाना पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके विरोध में संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करते हुए एफआईआर निरस्त करने की मांग की। पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद किसी तरह घेराव समाप्त् हो सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों हिन्दू धर्मसेना के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने एक आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा कहा था कि जो भी हिन्दू लड़का, मुस्लिम लड़की से विवाह करेगा, उसे 11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस संबंध में शिकायत मिलने पर पुलिस ने संगठन अध्यक्ष अग्रवाल के खिलाफ गत दिवस एफआईआर दर्ज कर ली।
बताया गया है कि एफआईआर होने की जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने केन्ट थाने पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। थाने का घेराव करते हुए एफआईआर निरस्त करने की बात पर अड़े रहे। वहीं पुलिस का कहना है कि मुस्लिम समाज के कुछ लोगों द्वारा उक्त शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसकी जांच की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर हिन्दू धर्मसेना के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने जो भी बयान दिया था, वो कानून के दायरे में ही रहकर कहा था। जबलपुर पुलिस ने चंद लोगों की शिकायत पर हम लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।