विधानसभा चुनाव के बाद मंडी चुनाव की संभावना, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा - Khabri Guru

Breaking

विधानसभा चुनाव के बाद मंडी चुनाव की संभावना, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा



जबलपुर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने संकेत दिए हैं कि विधानसभा चुनाव के बाद कृषि उपज मंडी समितियों के चुनाव कराए जा सकते हैं। श्री भदौरिया ने यह बात जबलपुर प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 2017 से मंडी चुनाव नहीं कराए गए हैं। लम्बे समय से उम्मीद जताई जा रही थी कि जल्द ही मंडी चुनाव होंगे, पर अब चूंकि विधानसभा चुनाव आ गए हैं तो अभी मंडी चुनाव के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। सहकारिता मंत्री ने इस बात को माना कि कृषि उपज मंडी चुनाव कई सालों से टल रहे हैं। एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का कहना है कि ना सिर्फ मंडी चुनाव बल्कि सहकारिता से जुड़े चुनाव भी नही हुए हैं, जो कि कोर्ट की दृष्टि से रुके थे।

मध्यप्रदेश में सैकड़ों सहकारी समितियां डिफाल्टर घोषित की गई हैं, जिसको लेकर सहकारिता मंत्री का कहना है कि ये सब कमलनाथ की सरकार के कारण हुआ है। उन्होंने किसानों से झूठे वादे किए कि कर्ज माफ होगा पर हुआ नहीं। कमलनाथ ने सोसायटियों को आदेश कर दिया कर्ज माफी का। सरकार को 5600 करोड़ रुपए बैंकिंग सिस्टम में डालना था, पर ऐसा हुआ नहीं। जिसके कारण किसान डिफाल्टर हो गए। सीएम शिवराज सिंह चैहान ने 2110 करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले, और करीब 10 लाख किसानों को कर्ज माफी दी गई है।

जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस और आप जितना हाथ-पैर मार ले किन्तु कुछ नहीं होगा। सहकारिता मंत्री का कहना है कि मध्यप्रदेश में प्रियंका गांधी कितने भी दौरे कर लें पर उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। प्रियंका गांधी ने उत्तरप्रदेश में भी जान लगा दी पर हालात ऐसे हुए कि चुनाव मैदान में उतारने के लिए उनके पास लोग नहीं थे। इसी तरह आम आदमी पार्टी की स्थिति है। दिल्ली-पंजाब में झूठ बोलकर आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा, हिमाचल, गुजरात और उत्तरप्रदेश में भी इन्होंने ताकत लगा दी पर हुआ कुछ नहीं। सहकारिता मंत्री ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की ही सरकार बनेगी।

पेज