सुधार गृह प्रभारी कर रहा शोषण, आयोग ने लिया संज्ञान - Khabri Guru

Breaking

सुधार गृह प्रभारी कर रहा शोषण, आयोग ने लिया संज्ञान

जबलपुर। सिविल लाइन थानांतर्गत सेंट्रल जेल के पास स्थित इंद्रा महिला स्वाधार एवं बालिका सुधार गृह में गंभीर अनियमितताओं और शोषण का मामला सामने आया है। यहां रहने वाली नेत्रहीन व अन्य लड़कियों ने कलेक्टर को दी गई शिकायत में सुधार गृह प्रभारी पर अश्लील हरकतें, गलत तरीके से छूने, शारीरिक शोषण करने और विरोध करने पर बाथरूम में बंद कर मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। लड़कियों ने बताया कि उन्हें गुणवत्ता विहीन भोजन दिया जाता है और शासन से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की राशि भी हड़प ली जाती है।

मामले के समाचार प्रकाशित होने पर मप्र मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि आयोग ने इसे गंभीर मानते हुए संज्ञान लिया है। आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव कुमार टंडन की एकल पीठ ने प्रथम दृष्टया इसे मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर जबलपुर के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से विस्तृत जांच कर चार सप्ताह में प्रतिवेदन तलब किया है।

यह मामला बालिका सुधार गृहों में सुरक्षा, देखरेख और पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है।

पेज