एमईएस दफ्तर में सीबीआई की दबिश - Khabri Guru

Breaking

एमईएस दफ्तर में सीबीआई की दबिश


 जबलपुर। बुधवार की शाम को सीबीआई जबलपुर की टीम ने गैरीसन इंजीनियर (पश्चिम) के मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस (एमईएस) के कार्यालय में दबिश देकर बैरक स्टोर ऑफिसर और स्टोर कीपर को रंगेहाथ रिश्वत लेते दबोचा। दोनों ने फर्नीचर रिपेयर करने वाली फर्म से 3.10 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। एक लाख रुपए कैश बैरक स्टोर ऑफिसर को और ब्लैंक चेक लेकर 2.10 लाख रुपए भरने वाले स्टोर कीपर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को गुरुवार को सीबीआई विशेष कोर्ट में पेश करेगी। अभी दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

फर्नीचर रिपेयर फर्म की ओर से हुई थी शिकायत
सीबीआई एसपी पीके पांडे ने बताया कि एमईएस में पदस्थ बैरक स्टोर ऑफिसर सुजीत बैठा और स्टोर कीपर जयदीप शुक्ला ही भुगतान संबंधी कार्य देखते हैं। पचपेढ़ी सिविल लाइंस स्थित एमईएस में रजिस्टर्ड फर्म सत्या एंड संस फर्नीचर रिपेयर का काम करती है। फर्म के नौ लाख रुपए का भुगतान दोनों ने कर दिए थे। इतने का ही और भुगतान बिल अटका था। इसके अलावा भविष्य में भी फर्म को कई लाखों के काम मिलना था। इसके एवज में दोनों 3.10 लाख रुपए की मांग की थी।

पेज