उज्जैन/ किसान कल्याण एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने केंद्र सरकार के कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान संगठनों पर विवादित बयान दिया है. पटेल ने इन संगठनों को 'कुकुरमुत्ता' कह दिया. दरअसल, पटेल सोमवार को उज्जैन में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. वीडियो में पटेल ने कहा, '500 किसान यूनियनें कुकरमुत्तों की तरह सामने आ गई हैं. ये किसान यूनियनें नहीं हैं, ये बिचौलियों और देश विरोधी संगठनों से जुड़े लोग हैं. वे विदेशी ताकतों द्वारा वित्त पोषित हैं, जो नहीं चाहते कि देश मजबूत हो.' गौरतलब है कि कृषि कानूनों के समर्थन में सबसे मुखर आवाज मध्य प्रदेश से उठ रही है. भले ही मध्य प्रदेश में किसान आंदोलित न हों लेकिन बीजेपी पूरी ताकत से कृषि कानूनों का समर्थन कर रही है. एमपी बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने सोमवार को पूरे प्रदेश में एक साथ कृषि कानूनों के समर्थन में लोगों के सामने आए. प्रदेश मुख्यालय पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शर्मा ने कहा कि नये कृषि कानूनों के ज़रिए किसानों को सक्षम बनाने का प्रयास है. पहले किसान को खुद अपनी फसल पर निर्णय लेने का अधिकार नहीं था. अब किसानों को उनकी आज़ादी दी गयी है. बीजेपी सरकार ने किसानों को दलालों के जबड़े से बाहर निकालने की व्यवस्था की है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा किसानों को भ्रमित और गुमराह किया जा रहा है. कांग्रेस के लोग भ्रम फैलाकर आंदोलन खड़ा कर रहे हैं. ऐसे लोग किसानों के साथ खड़े होकर आंदोलन कर रहे हैं जो खुद 10 दिन में कर्जमाफी का वायदा करके भूल गए थे.
2 दिन होंगे किसान सम्मेलन
14 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद अब बीजेपी कृषि कानूनों के समर्थन में 15 और 16 दिसंबर को पूरे प्रदेश में किसान सम्मेलन और किसान चौपाल करने जा रही है. राजधानी भोपाल में आयोजित भोपाल और नर्मदा पुरम संभाग के किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा शामिल होंगे. यह किसान सम्मेलन भेल दशहरा मैदान में किया जाएगा. 15 और 16 दिसंबर को भोपाल सहित सात संभागों में बीजेपी किसान सम्मेलन करने जा रही है.
15 दिसंबर को भोपाल में आयोजित भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के किसान सम्मेलन को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा संबोधित करेंगे.
15 दिसंबर को उज्जैन में संभागीय किसान सम्मेलन को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गेहलोत संबोधित करेंगे.
16 दिसंबर को जबलपुर में संभागीय किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते शामिल होंगे.
16 दिसंबर को रीवा में शहडोल एवं रीवा संभाग के किसान सम्मेलन को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा संबोधित करेंगे.
16 दिसंबर को ग्वालियर में चंबल एवं ग्वालियर संभाग के किसान सम्मेलन में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे.
16 दिसंबर को सागर में संभागीय किसान सम्मेलन को केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, मंत्री गोपाल भार्गव संबोधित करेंगे1
16 दिसंबर को इंदौर के संभागीय किसान सम्मेलन को राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री नरोत्तम मिश्रा संबोधित करेंगे।