माफिया के कब्जे से मुक्त कराई करोड़ों की जमीन - Khabri Guru

Breaking

माफिया के कब्जे से मुक्त कराई करोड़ों की जमीन



जबलपुर। शासन के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत माफिया एवं डोलामाईट की अवैध खदान में ब्लास्ट कर अवैध उत्खनन करने वाले महेश यादव एवं महेश के भाई विनेश यादव के खिलाफ तिलवाराघाट के समीप मंगलवार को बड़ी कार्यवाही की गई। प्रशासन द्वारा 8 करोड़ रूपये कीमती 20 हजार वर्ग फुट शासकीय भूमि पर कब्जा कर 02 करोड़ की लागत से निर्मित 8 पक्की शटर लगी दुकानें एवं 2 ढाबों को जमीदोज करते हुये 20 हजार वर्ग फुट शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। 


                मप्र शासन द्वारा भू-मफिया राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

                इसी क्रम में आज मंगलवार को कलेक्टर जबलपुर श्र्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में थाना तिलवारा अंतर्गत जोधपुर तिराहे पर शराब माफिया एवं डोलामाईट की अवैध खदान मे ब्लास्ट कर अवैध उत्खान करने वाले ग्राम घुंसौर निवासी महेश यादव एवं महेश के भाई विनेश यादव द्वारा लगभग 20 हजार वर्गफुट शासकीय भूमी जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 08 करोड रूपये है पर अवैध कब्जा कर 02 करोड़ की लागत से 8 पक्की शटर लगी हुई दुकानें,  2 ढाबे, बना रखे था साथ ही 2 पान के टपरे एवं 1 पंचर की दुकान को किराये पर दे रखा था को जमीदोज करते हुये शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया है।

                 उल्लेखनीय है कि दिनाॅक 9-12-2020 को ग्राम एठाखेड मे डोलामाईट की अवैध खदान में महेश यादव के द्वारा टैक्टर में लगी कम्प्रेशर ड्रिल मशीन से गड्ढा करवाकर गड्ढो में बारूद भरवाकर विस्फोट करवाया जा रहा था जिससे जिससे ग्राम झिरी परासिया निवासी कमलेश ठाकुर घायल हो गया था, जिसे उपचार हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, एवं एक्सिडेंट में घायल होने की थाना तिलवारा में सूचना दी गयी थी।

                  महेश यादव एवं महेश का भाई विनेश यादव, दोनों अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति है महेश यादव के विरूद्ध हत्या का प्रयास, मारपीट, आबकारी एक्ट के 7 अपराध  एवं विनेश यादव के विरूद्ध भी कई अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाधीन हैं। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु महेश यादव एवं विनेश यादव के विरूद्ध समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी गयी है।  

                   विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये  कार्यवाही के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल, एस.डी.एम. ग्रामीण नमः शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी रवि चैहान, थाना प्रभारी तिलवारा सतीष पटेल, थाना प्रभारी भेडाघाट शफीक खान, थाना प्रभारी चरगवाॅ रीतेश कुमार पाण्डेय थाना बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी अतिरिक्त बल के साथ तथा नगर निगम का अतिक्रमण अमला मौजूद था। 

पेज