स्कूली छात्र के एक ट्वीट ने बदलवा दी बस की टाइमिंग - Khabri Guru

Breaking

स्कूली छात्र के एक ट्वीट ने बदलवा दी बस की टाइमिंग



भुवनेश्वर। स्कूली छात्र सांई अन्वेष बस के बदले हुए समय के चलते रोजाना स्कूल पहुंचने में लेट हो रहा था। उसने सोषल मीडिया का सहारा लिया और ओडिषा परिवहन विभाग को उसकी बात अच्छी लगी। तत्काल बस के समय में बदलाव कर दिया गया। परिवहन विभाग के इस निर्णय की लोग तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल, भुवनेश्वर के एमबीएस पब्लिक स्कूल के साई अन्वेश अमृतम प्रधान नाम के एक छात्र ने ट्वीट कर शिकायत की। अन्वेश ने कहा, कि स्कूल में रिपोर्टिंग का टाइम सुबह 7.30 बजे है, जबकि रूट नंबर-13 पर पहली बस लिंगीपुर से सुबह 7.40 बजे निकलती है, साई अन्वेश ने अपने ट्वीट में शहरी परिवहन भुवनेश्वर और इसके प्रबंध निदेशक अधिकारी अरुण बोथरा को टैग किया। साई ने लिखाए कि मैं बताना चाहता हूं कि मैं एमबीएस पब्लिक स्कूल, भुवनेश्वर का छात्र हूं। मैं स्कूल जाने के लिए हर रोज मो-बस का उपयोग करता हूं। आजकल बसों का समय बदल दिया गया है। मुझे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, मैं बहुत आभारी रहूंगा अगर इस पर तत्काल कार्रवाई कर सकें। इस ट्वीट के कुछ घंटों बाद ही प्रबंध निदेशक अरुण बोथरा ने जवाब दिया, डियर साई ये बस आप जैसे पैसेन्जर्स की वजह से चलती है, सोमवार से हम बस की टाइमिंग बदल रहे हैं। अब पहली बस सुबह 7 बजे जाएगी और आपको स्कूल के लिए कभी लेट नहीं होगा

पेज