पहले किसान कानून रद्द करो फिर होगी बात, राहुल गांधी की केन्द्र को दोटूक - Khabri Guru

Breaking

पहले किसान कानून रद्द करो फिर होगी बात, राहुल गांधी की केन्द्र को दोटूक





अजमेर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को राजस्थान के रूपनगढ़ में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम के दौरान साफ कहा है कि केंद्र सरकार पहले किसान कानून को रद्द करे, उसके बाद ही किसी तरह की बातचीत संभव है। उन्होंने काफी देर ट्रैक्टर भी चला कर लोगों का अभिवादन किया।

राजस्थान के अजमेर के पास रूपनगढ़ में आज किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पर किसानों द्वारा ट्रालियों को जोड़कर मंच से राहुल ने किसानों को संबोधित किया। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार कानून को यथावत रखते हुए बातचीत के जरिए किसानों को भ्रमित करना चाहती है, जिसे किसी कीमत पर भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसान अपना आंदोलन शांतिपूर्वक कर रहे हैं, जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि किसान कानून की आड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के 40% कृषि व्यापार को अपने दो मित्रों के हवाले करना चाहते हैं।

इसके पहले वहां पर रखी गई चारपाइयों में से एक चारपाई पर राहुल गांधी बैठे और किसानों से चर्चा की। उन्होंने कुछ देर ट्रैक्टर की ड्राइवर सीट को भी संभाला। उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ट्रैक्टर पर बैठे। इस दौरान राहुल ने लोगों का अभिवादन करते हुए ट्रैक्टर चलाया। गौरतलब है कि कांग्रेस के इस कार्यक्रम में किसान अपने अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे वहां पर मंच भी बड़ी-बड़ी ट्रालियों को जोड़कर बनाया गया था। यहां से मकराना जाते हुए राहुल गांधी का स्वागत परबतसर के पास किया गया, जहां पर राहुल गांधी ने विशेष रुप से सुसज्जित ऊंट गाड़ी पर चढ़कर लोगों का अभिवादन किया।

पेज