जम्मू में आतंकी साजिश बरामद, 7 किलो विस्फोटक बरामद - Khabri Guru

Breaking

जम्मू में आतंकी साजिश बरामद, 7 किलो विस्फोटक बरामद






जम्मू। जम्मू-कश्मीर में एक बस स्टैंड के पास रविवार को 7 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक के पीछे आतंकियों की कोई बड़ी साजिश का अंदाजा मिलता है। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर ऐसे ही हमले की आतंकियों की साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। 

जम्मू पुलिस ने यहां एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, वह कश्मीर घाटी का रहने वाला है और उसी के निशानदेही पर विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया। 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 14 फ़रवरी 2019 को पुलवामा हमले को जैश- ए-मोहम्मद के एक फिदायीन आतंकी ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की दूसरी बरसी के मौके पर सुरक्षाबलों ने पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त की हुई थी और उसी का नतीजा है कि आतंकियों की ये साजिश नाकाम हो गई। J

पेज