देशभर में किसान आंदोलन के समर्थन में चल रहे चक्काजाम के बीच जदयू ने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से एक अपील की है. यह अपील जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक ने की है. बता दें कि यूपी, उत्तराखंड को छोड़कर आज पूरे देश में किसानों के समर्थन में चक्काजाम किया जा रहा है.
जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने ट्वीक कर राकेश टिकैत से अपील करते हुए कहा, 'चक्का जाम पंजाब और हरियाणा में ताक़त लगा के समर्थन नहीं मिला, अपनी आँखे खोलो टिकैत जी नहीं तो टिकोगे नहीं, किसानो को बर्बाद करने का ठेका जो कांग्रेस और लेफ़्ट से मिला हैं उस टेंडर से बाहर आ जाइए. धन्यवाद'. देशभर में किसान चक्काजाम से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
बिहार में चक्काजाम के समय में किया गया बदलाव- बताते चलें कि आज बिहार में भी किसानों के समर्थन में विभिन्न जगहों पर चक्काजाम किया जाएगा. हालांकि इसके समय में बदलाव किया गया है. जहां पूरे देश में 12-3 बजे का समय चक्काजाम के लिए प्रस्तावित है, वहींं बिहार में 2-3 बजे चक्काजाम किया जाएगा. यह फैसला इंटरमीडिएट की परीक्षा के कारण ली गई है.
जदयू ने किया है कृषि बिल का समर्थन- बता दें कि बिहार में जदयू ने कृषि बिल का समर्थन किया है. जदयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बीते दिनों ही राज्यसभा में कृषि बिल का सपोर्ट किया. आरसीपी सिंह ने कहा कि कृषि बिल किसान विरोधी नहीं है. कुछ लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं.