नशामुक्ति के लिए काम करना सभी की जिम्मेदारी- प्रहलाद पटेल - Khabri Guru

Breaking

नशामुक्ति के लिए काम करना सभी की जिम्मेदारी- प्रहलाद पटेल

जबलपुर। केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि नशामुक्ति के लिए काम करना सभी की जिम्मेदारी है और सभी लोगों को इस दिशा में चिन्तन करते हुए यथासम्भव प्रयास करना चाहिए। श्री पटेल ने यह बात जबलपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती के शराबबंदी अभियान पर कहा कि हम तो हमेशा से मानते हैं कि नशामुक्ति के लिए काम होना चाहिए। नशामुक्ति चर्चा का विषय होना चाहिए।



श्री पटेल ने जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सिंगौरगढ़ किले के संरक्षण के लिए केंद्र सरकार ने 26 करोड़ की राशि आवंटित की है। उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर जबलपुर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन शहीद स्मारक में एक मार्च से छह मार्च तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6 और 7 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद का जबलपुर दौरा है। राष्ट्रपति जबलपुर और सिंगौरगढ़ का दौरा करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति जबलपुर में एएसआइ के सर्किल ऑफिस का उद्घाटन करेंगे।

कश्मीर घाटी में पर्यटन और फिल्म शूटिंग के संबंध में श्री पटेल ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद यह संभव हो पाया। किसान आंदोलन के संबंध में उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून मंडी की लूट हटाने का काम करेंगे।

पेज