जबलपुर। यहां बुधवार को भी कोरोना ने छलांग लगाते हुए पीड़ितों का आंकड़ा 653 पहुंचा दिया। बढ़ते आंकड़े इस बात के प्रमाण बनते जा रहे हैं कि शासन व प्रशासन स्तर पर हो रहे प्रयास नाकाफी हैं। यह अच्छी खबर हो सकती है कि कोरोना से मुक्त होकर घर जाने वालों की संख्या 298 रही लेकिन इसके दोगुने से ज्यादा नये मरीज एक ही दिन में मिलना चिन्ता का कारण है जिसे शासन-प्रशासन के साथ ही नागरिकों को भी विचार करना होगा।
जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने पर आज बुधवार 14 अप्रैल को 298 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 2847 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 653 नये मरीज सामने आये हैं। आज स्वस्थ हुये 298 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 20 हजार 327 हो गई है और रिकवरी रेट 83.91 प्रतिशत हो गया है। कल मंगलवार की शाम 6 बजे से आज बुधवार की शाम 6 बजे तक पिछले चैबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 653 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 24 हजार 222 हो गई है। पिछले चैबीस घण्टे में छह व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 303 हो गई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 3890 हो गये हैं। कोरोना की जांच हेतु आज 2604 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।