ऑर्डर किए APPLE और मिल गया IPHONE, पढ़िये रोचक किस्सा - Khabri Guru

Breaking

ऑर्डर किए APPLE और मिल गया IPHONE, पढ़िये रोचक किस्सा


लंदन। आये दिन इस तरह के किस्से सुनने या पढ़ने मिल जाते हैं कि किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन जो मंगाया था उसकी जगह कम्पनी ने धोखाधड़ी करते हुए कुछ और भेज दिया। खास तौर पर अक्सर बंद पैकेट खोलने पर खराब प्रोडक्ट मिलने की बात सामने आती है। लेकिन किसी व्यक्ति को सेब ऑर्डर करने पर IPHONE, मिल गया और कंपनी से कोई गलती भी नहीं हुई। आइए आप भी जानिये पूरा क्या है मामला...

इंग्लैंड में रहने वाला एक शख्स तब हैरान रह गया जब उसे ऑनलाइन एक बैग APPLE (सेब) ऑर्डर करने पर नया IPHONE मॉडल मिल गया। यहां कंपनी से कोई गलती नहीं हुई थी। बल्कि, ये कंपनी के एक सुपर सब्सटिट्यूट प्रमोशन का हिस्सा था। इंग्लैंड में रहने वाले निक जेम्स ने लोकल सुपरमार्केट से अपना ऑर्डर कलेक्ट किया तब एक स्टाफ ने उनसे कहा कि उनके बैग में एक सरप्राइज है। इसके बाद जो हुआ उसने निक को हैरान कर दिया. निक को एक बैग सेब खरीदने पर फ्री में IPHONE दिया गया. साथ ही ऑर्डर किए गए सेब भी दिए गए. इस शख्स ने शुक्रिया कहते हुए इस घटना को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। निक ने बताया कि उन्हें इस तरह के सरप्राइज का अंदाजा नहीं था. उन्होंने कहा, मुझे लगा कि सरप्राइज में ईस्टर एग या ऐसा कुछ है. IPHONE देखकर मैं हैरान हो गया.

पेज