लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है, जहां पर बंडा के नेशनल हाईवे पर किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा पर टैक्स मांगने से किन्नर गुस्सा हो गए और वहां पर उन्होंने जमकर हंगामा किया। किन्नरों से टैक्स मांगना टोल प्लाजा कर्मियों को काफी महंगा भी पड़ गया। टैक्स मांगने से नाराज किन्नर उसी जगह पर कपड़े उतार कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगे और खूब अश्लीलता की। किन्नरों का कहना है कि टोल प्लाजा कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की है तो वहीं टोल प्लाजा मैनेजर ने कहा है कि किचरों ने टोल टैक्स ना देने की बात कही थी।
यह थी पूरी घटना
यह मामला बंडा के नेशनल हाईव का है। यहां 650 ए सबली-अटेली टोल प्लाजा से कुछ किन्नर गुजर रहे थे, जो कि बंडा से पुवायां जा रहे थे हर व्यक्ति से जिस तरह टोल प्लाजा कर्मी टोल टैक्स मांगते हैं ठीक उसी तरह उन्होंने उन किन्नरों से भी टोल टैक्स मांगा, लेकिन किन्नरों ने टोल टैक्स देने से मना कर दिया। जिसके बाद यह सारा बखेड़ा खड़ा हो गया, मामला इतना बढ़ गया कि किन्नर नाराज हो गए और उन्होंने निर्वस्त्र होकर वहीं पर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। केवल इतना ही नहीं गुस्साए किन्नरों ने टोल प्लाजा कर्मियों को बहुत सारी गंदी-गंदी गालियां भी दी। यह हंगामा लगभग वहां पर 40 मिनट तक हुआ। किन्नरों ने टोल प्लाजा कर्मियों पर आरोप लगाया है कि टोल प्लाजा पर जो कर्मचारी तैनात था उसने उनके ऊपर अश्लील टिप्पणी की, इसी के बाद उन्होंने वहां हंगामा किया।
पुलिस में नहीं की शिकायत
इस बारे में टोल प्लाजा के मैनेजर राहुल सिंह का कहना है कि वह सारे किन्नर बिना टोल टैक्स दिए वहां से गुजरना चाह रहे थे। जब टोल कर्मी ने उनसे टैक्स मांगा तो उन किन्नरों ने टैक्स देने से इनकार कर दिया। इस बात से नाराज किन्नर वहीं पर खूब हंगामा करने लगे। लेकिन इतने हंगामे के बावजूद दोनों पक्षों में से किसी ने भी कोई भी शिकायत पुलिस को नहीं की।
यह मामला बंडा के नेशनल हाईव का है। यहां 650 ए सबली-अटेली टोल प्लाजा से कुछ किन्नर गुजर रहे थे, जो कि बंडा से पुवायां जा रहे थे हर व्यक्ति से जिस तरह टोल प्लाजा कर्मी टोल टैक्स मांगते हैं ठीक उसी तरह उन्होंने उन किन्नरों से भी टोल टैक्स मांगा, लेकिन किन्नरों ने टोल टैक्स देने से मना कर दिया। जिसके बाद यह सारा बखेड़ा खड़ा हो गया, मामला इतना बढ़ गया कि किन्नर नाराज हो गए और उन्होंने निर्वस्त्र होकर वहीं पर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। केवल इतना ही नहीं गुस्साए किन्नरों ने टोल प्लाजा कर्मियों को बहुत सारी गंदी-गंदी गालियां भी दी। यह हंगामा लगभग वहां पर 40 मिनट तक हुआ। किन्नरों ने टोल प्लाजा कर्मियों पर आरोप लगाया है कि टोल प्लाजा पर जो कर्मचारी तैनात था उसने उनके ऊपर अश्लील टिप्पणी की, इसी के बाद उन्होंने वहां हंगामा किया।
पुलिस में नहीं की शिकायत
इस बारे में टोल प्लाजा के मैनेजर राहुल सिंह का कहना है कि वह सारे किन्नर बिना टोल टैक्स दिए वहां से गुजरना चाह रहे थे। जब टोल कर्मी ने उनसे टैक्स मांगा तो उन किन्नरों ने टैक्स देने से इनकार कर दिया। इस बात से नाराज किन्नर वहीं पर खूब हंगामा करने लगे। लेकिन इतने हंगामे के बावजूद दोनों पक्षों में से किसी ने भी कोई भी शिकायत पुलिस को नहीं की।