एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य : जी-7 की बैठक में पीएम मोदी दिया यह मन्त्र - Khabri Guru

Breaking

एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य : जी-7 की बैठक में पीएम मोदी दिया यह मन्त्र

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ग्रुप ऑफ सेवन (जी-7) की बैठक को संबोधित किया। कोरोना महामारी के दौर में दुनिया की सात बड़ी आर्थिक शक्तियां जी-7 समिट में भाग ले रही हैं। प्रधानमंत्री ने जी-7 समिट के पहले आउटरीच सत्र में भाग लेने के दौरान अपनी टिप्पणी में ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ का मंत्र दिया। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने विशेष रूप से पीएम के इस मंत्र का उल्लेख किया और इसका मजबूत समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया को बचाने के लिए यह मंत्र जरूरी है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने पहले ट्रिप्स छूट के बारे में पीएम मोदी के साथ अपनी चर्चाओं का उल्लेख किया। साथ ही भारत को ऑस्ट्रेलिया के मजबूत समर्थन से अवगत कराया। उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिश्ते को मजबूती दी। फ्रेंच राष्ट्रपति ने भारत जैसे वैक्सीन उत्पादकों को कच्चे माल की आपूर्ति का आह्वान किया। वैक्सीन के लिए कच्चा माल चाहिए जिसकी आपूर्ति जरूरी है।

ज्ञात हो कि जी-7 समिट में कनाडा, इटली, जापान, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देश शामिल हैं। इस बार जी-7 का नेतृत्व यूके कर रहा है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी को भी इस सम्मेलन में जुड़ने का मौका मिला है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया जैसे देशों को भी आमंत्रित किया गया है जो कि एक उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।

पेज