रेलवे स्टेशन पर पार्सल में धमाका, अफरा-तफरी का माहौल - Khabri Guru

Breaking

रेलवे स्टेशन पर पार्सल में धमाका, अफरा-तफरी का माहौल

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गतदिवस तेज़ धमाका हुआ। सिकंदराबाद से आए एक रजिस्टर्ड पार्सल में विस्फोट हो गया। धमाके बाद वहाँ अफरा-तफरी मच गई। मोहम्मद सुफियान नामक व्यक्ति के लिए दरभंगा के लिए पार्सल बुक कराया था।

रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) स्टेशन के एस्केलेटर के पास हुआ। पार्सल में तुरंत आग लग गई, जिससे दहशत और भय की स्थिति पैदा हो गई। धमाके की आवाज सुनते ही जीआरपी थाना प्रभारी हारुन राशिद और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने आग पर काबू पाने के बाद मामले की जाँच शुरू कर दी है।

शुरुआती जाँच में पता चला है कि पार्सल में कपड़े और एक बोतल थी। माना जा रहा है कि उसमें विस्फोटक सामग्री थी। इसके साथ ही यह भी पता चला कि 15 जून 2021 को मोहम्मद सूफियान के नाम पर एक पार्सल बुक किया गया था। पुलिस अधीक्षक (दरभंगा रेलवे) को भी मामले की जानकारी दी गई थी। इस बीच राजकीय रेलवे पुलिस के डीएसपी नवीन कुमार विस्फोट स्थल पर पहुँच गए। अब मामले की जाँच के लिए एक टीम गठित की जाएगी। 

अच्छी बात यह रही कि विस्फोट में किसी के भी हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। इस बीच, फॉरेंसिक टीम ने विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए काम करना शुरू कर दिया है। न्यूज 18 ने बताया कि पार्सल में भेजने वाले का नाम और विवरण या रिसीवर मोहम्मद सूफियान का पता नहीं था। चूँकि सूफियान अपना पार्सल लेने के लिए नहीं आया था। ऐसे में पुलिस उसे ही संदिग्ध मानकर चल रही है।

पेज