सबसे मिलने राजधानी पहुंचे सिंधिया, वीडी संग लंच, सीएम के साथ चाय तो भार्गव के घर होगा डिनर - Khabri Guru

Breaking

सबसे मिलने राजधानी पहुंचे सिंधिया, वीडी संग लंच, सीएम के साथ चाय तो भार्गव के घर होगा डिनर

भोपाल। प्रदेश भाजपा में चल रही सरगर्मियों के बीच राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज से तीन दिन के मध्य प्रदेश प्रवास पर हैं। सिंधिया कुछ देर पहले ही भोपाल पहुंचे। वे एयर पोर्ट से सीधे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निवास पर पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में मुलाकात चल रही है। इससे पहले सिंधिया ने अपने प्रवास को लेकर कहा कि बीजेपी मेरा घर है। इसलिए मैं सबसे मिलने आया हूं। उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन और राजनीतिक बदलाव से इंकार करते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसे सवाल उठाती है। यह उनका असली चेहरा है। कांग्रेस ने वैक्सीन को लेकर भी सवाल उठाए थे, लेकिन जनता ने जवाब दे दिया। भोपाल में नेताओं से मुलाकात के सवाल पर कहा कि हम आपस में मिले तो आप (कांग्रेस) दुखी ना मिले ताे सवाल उठाते है। वे ही बता दें कि हमें क्या करें, जिससे आप खुश हों? सिंधिया पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि निगम-मंडलों में नियुक्तियों को लेकर इनके बीच चर्चा होगी।


चुनाव में हारे समर्थकों की 
सिंधिया का यह भोपाल दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नियगम-मंडलों में नियुक्तियों कई दिनों से अटकी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि एंदल सिंह कंषाना, मुन्नालाल गोयल व गिर्राराज दंडोतिया का पुनर्वास हो जाएगा। इसको लेकर सिंधिया की वीडी शर्मा से चर्चा होगी। सिंधिया इसके बाद बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे। यहां उनकी शर्मा के अलावा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ बातचीत होगी। 

सीएम से करेंगे मुलाकात
सिंधिया करीब साढ़े 3 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने जाएंगे। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा होगी। शाम को 6 बजे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह से मिलने के बाद वे संघ कार्यालय समिधा जाएंगे। वे यहां मध्य क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते के साथ करीब 1 घंटे तक अकेले में मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे रात 8 बजे पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के घर जाएंगे और उनके साथ डिनर करेंगे।

पेज