इल्ज़ाम: शुवेन्दु अधिकारी और उनके भाई पर राहत सामग्री चुराने का आरोप - Khabri Guru

Breaking

इल्ज़ाम: शुवेन्दु अधिकारी और उनके भाई पर राहत सामग्री चुराने का आरोप

कोलकाता।  पश्चिम बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई पर चोरी का मामला दर्ज करवाया है। दरअसल टीएमसी ने शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई पर नगरपालिका से राहत सामग्री चुराने का इल्जाम लगाया है।

दरअसल पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म हो गए हैं। बावजूद इसके बीजेपी और तृणमूल में सियासी तनाव देखने को मिल रहा है। तृणमूल कांग्रेस द्वारा लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित बीजेपी को निशाना बनाया जा रहा है। इसी बीच टीएमसी ने शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि नगरपालिका से शुभेंदु अधिकारी उनके भाई सहित कुछ लोगों को राहत सामग्री चोरी करते देखा गया है।

इस मामले में कांठी नगरपालिका प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य रत्नदीप मन्ना द्वारा कांठी पुलिस स्टेशन में 1 जून को बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी दफ्तर के खिदिरपुर मोड पर करीब 51 देसी बम बरामद किए गए थे। हालांकि बम निरोधक दस्ते द्वारा उन बम की जांच की जा रही है। इसके साथ ही कोलकाता पुलिस जांच में जुट गई है।

बता दें कि विधानसभा चुनाव में शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को करारी मात दी थी। बंगाल में ममता की प्रचंड जीत के बाद से ही ममता द्वारा लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोला जा रहा है। इधर बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी लगातार ममता सरकार पर हमलावर हो रही है।

पेज