संभल कर रहें विजयवर्गीय, गलत बयानबाजी ना करें - Khabri Guru

Breaking

संभल कर रहें विजयवर्गीय, गलत बयानबाजी ना करें


भाजपा महासचिव के बयान पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष का पलटवार


जबलपुर। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा महंगाई के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराये जाने वाले बयान पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा है कि वे संभलकर रहें। गलत बयानबाजी करके अपनी सरकार की कमियों को छुपाने का नाकाम प्रयास न करें। उन्होंने कहा है कि आखिर कब तक भाजपा नेता अपनी सरकार के दोषों को दूसरों पर मढ़ते रहेंगे। क्या विजयवर्गीय को यह ज्ञान नहीं है कि विगत 7 वर्ष से देश में भाजपा की मोदी सरकार हैं। यह वही सरकार है जिसके नेता डाॅ. मनमोहन सिंह की सरकार में 60 रुपये डीजल-पेट्रोल की कीमतों पर विरोध किया करते थे और आज वे मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में हैं। विपक्ष की भूमिका निभाते हुए नरेन्द्र मोदी तो यहां तक कहते थे कि देश में यदि कांग्रेस की सरकार ना होती और भाजपा की होती तो देश में पेट्रोल 50 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध होता। फिर आज क्यों इतना महंगा हो गया है। 

श्री यादव ने कहा है कि पेट्रोलियम पदार्थों में बेहताशा टेक्स की दरों को बढ़ाकर सरकारी खजाना भरने के लिए जनता को लूटा जा रहा है। उन्होंने मुहावरा का जिक्र करते हुए कहा कि यह सही है कि नाच ना आवे आंगन टेढ़ा। भाजपा से देश की अर्थव्यवस्था संभल नहीं रही है तो अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए भाजपा नेता बेतुकी बयानबाजी करते हैं और सोचते हैं कि जैसे झूठ बोल- बोल कर सरकार बना ली है वैसे ही गलत बयानबाजी करके देश की जनता का ध्यान भटका लेंगे।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने भाजपा नेता विजयवर्गीय को समझाइश दी है कि आपके ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान जनता के आक्रोश का कारण बन रहे हैं। देश की जनता भोली भाली हो सकती है नासमझ नहीं है। श्री यादव ने चुनौती देते हुए कहा है कि अगर विजयवर्गीय में हिम्मत और उनकी बात में सच्चाई है तो फिर बिना सुरक्षा व्यवस्था के साथ किसी पेट्रोल पंप में जाकर वहां पेट्रोल डीजल के उपभोक्ताओं के सामने ऐसे बयान दें, तो पता चल जाएगा कि कौन दोषी है। विश्वास ना हो तो हरियाणा पंजाब की वीडियो सोशल मीडिया पर देख ले कि भाजपा नेताओं के साथ आम जनता भाजपा नेताओं के साथ सलूक कर रही है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि मोदी सरकार आपको लूटने के साथ-साथ बरगला रही है। ऐसे झूठे नेताओं को सबक सिखायें, ताकि कोई अन्य नेता आपको ऐसा धोखा न दे।

पेज