जिसमें उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, जय सचदेवा, रिंकू बिज, रोहित जैन, कैलाश साहू, श्रीमती अंजू भार्गव, श्रीमती तृष्णा चटर्जी, अभय सिंह ठाकुर, हर्षित सिंघई, महामंत्री पंकज दुबे, रजनीश यादव, रत्नेश सोनकर मंत्री श्रीमती कमलेश राजन, श्रीमती संतोषी ठाकुर कुमरे, रंजीत पटेल, शरद श्रीवास्तव 'बाबा', श्रीमती डिम्पी विश्वकर्मा, श्रीमती रेणु कोरी, प्रणीत वर्मा, कुंडल राव, राघवेंद्र यादव 'लालू', बनाये गए हैं।
जबकि कोषाध्यक्ष प्रशांत केसरवानी, सह कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ शुक्ला, कार्यालय मंत्री राजेश मिश्रा 'पप्पू' सह कार्यालय मंत्री राजेश ठाकुर, आज़ाद साहू, होंगे। इसी के साथ मीडिया प्रभारी श्रीकान्त साहू, सह मीडिया प्रभारी रवि शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी सजंय नाहतकर, सह सोशल मीडिया प्रभारी शिरीष सिंघई होंगे। नई कार्यकारिणी में प्रवक्ता रविन्द्र पचौरी, प्रचार मंत्री सुनील वर्मा 'सोनू', सह प्रचार मंत्री चित्रकान्त शर्मा, कार्यालय प्रभारी शरद ताम्रकार, सह कार्यालय प्रभारी हितेश रोहरा नियुक्त किए गए हैं।
जिला कार्यकारिणी में 54 कार्यसमिति सदस्य, 51 विशेष आमंत्रित सदस्य एवं 26 स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाये गए हैं।
