
कार की डिक्की में मिला 13.5 किलो गांजा।
संजीवनी नगर टीआई भूमेश्वरी चौहान के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार एमपी 20 सीबी 2057 से कुछ तस्कर शहर में गांजा लाने वाले हैं। इस सूचना पर टीम ने गुलौआ चौक के पास वाहन चेकिंग लगाई। उसी समय बताई गई कार आती दिखी। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने कार को गुलौआ तालाब की ओर मोड़ दिया। पुलिस कार रोकने में सफल रही। कार रुकते ही एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा। तीन आरोपियों को टीम ने दबोच लिया। आरोपियों की पहचान पुरानी बस्ती खेरमाई रोड नैनपुर मंडला निवासी शरद अवधवाल (55), बिलखरवा भेड़ाघाट निवासी रितिक पटेल (20), नारायणगंज मंडला निवासी हनी अमेठिया (22) के रूप में हुई।

पिट्ठू बैग में छुपा कर रखा था गांजा।
वहीं भागने वाले साथी का नाम परसवाड़ा निवासी मोनू साहू (25) बताए। कार की डिक्की की तलाशी लेने पर शरद अवधलाल के नीली ट्रॉली बैग में खाकी टेप से लिपटे 4 बंडल, रितक के बैग में तीन बंडल, हनी के बैग में 3 बंडल और हनी के बैग में 4 बंडल और मोनू साहू की बोरी में 4 बंडल मिले। कुल 15 बंडल की तौल करने पर 13 किलो 500 ग्राम गांजा होना मिला। इसकी कीमत एक लाख 35 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने कार सहित गांजा जब्त कर लिया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ जारी है।