कड़वी बात : प्रभारी मंत्री जी, कोरोना कम हुआ है खत्म नहीं - Khabri Guru

Breaking

कड़वी बात : प्रभारी मंत्री जी, कोरोना कम हुआ है खत्म नहीं

जबलपुर। सरकार का कहना है कहीं भी भीड़ न जुटाओ। 6 लोग से ज्यादा व्यक्ति एक स्थान पर जमा नहीं हो सकते। बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वालों का चालान काटो। ये सारे नियम आम जनता के साथ सरकार के नुमाइंदों पर एक समान लागू होते हैं। लेकिन कल जिले के प्रभारी मंत्री, विधायक और कलेक्टर-एसपी की मौजूदगी में जो कुछ हुआ, उसने हकीकत बयां कर दी। यहां पर न तो मास्क का उपयोग हुआ और न सोशल डिस्टेंसिंग का। प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव की बैठक में करीब 80 से 100 लोग शामिल हुए। अब क्या प्रभारी मंत्री को भी यह बताना पड़ेगा कि कोरोना कम हुआ है, खत्म नहीं हुआ। 



प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को जबलपुर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। वे बीते दिवस पहली बार जबलपुर पहुंचे। पहले दिन पार्टी कार्यालय में जिले के पदाधिकारियों और प्रमुख नेताओं से मिले। इसी कड़ी में उन्होंने शुक्रवार को सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक भी ली। जो लोग गोपाल भार्गव को पहचानते हैं, वे यह भी जानते होंगे कि उन्हें दरबार लगाने का बाद शौक है। जब पूरा गढ़ाकोटा सो जाता है तब उनका दरबार शुरू होता है। लोग अपनी समस्याएं लेकर मन्दिर अर्थात उनके कार्यालय में पहुंच जाते हैं। यहां भी उन्होंने बैठक के नाम पर पूरा दरबार सजा लिया। बैठक में विधायकों के साथ कलेक्टर-एसपी भी मौजूद रहे। इस दौरान बैठक में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ी। बैठक में न ही सोशल डिस्टेंसिंग दिख रही थी और न ही अधिकारी-नेता मास्क लगाए हुए थे। खास बात तो रही कि कोरोना क्राइसिस की बैठक में न तो खुद प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने ही मास्क लगया न ही अधिकांश अन्य लोगों। बैठक में करीब 80 से 100 अधिकारी शामिल हुए। बैठक में सोशल डिस्टेंस दिख ही नहीं रहा था और न ही कोरोना गाइडलाइन का पालन हो पा रहा था। रस्म अदायगी के नाम पर कुछ अधिकारियों के चेहरे मास्क लगा रखे थे तो कुछ नेताओं ने दिखावे के लिए मुँह के नीचे मास्क बांध रखा था। इस दौरान बैठक में विभाग प्रमुख अधिकारियों के साथ-साथ पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, पूर्व मंत्री तरुण भनोत, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना, समेत कलेक्टर एवं एसपी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पेज