राजनीति में आने के लिए तैयार नहीं अभिनेता सोनू सूद - Khabri Guru

Breaking

राजनीति में आने के लिए तैयार नहीं अभिनेता सोनू सूद

मोगा (पंजाब)। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि वह अभी सक्रिय राजनीति में आने के लिए तैयार नहीं हैं। मोगा में अपने निवास पर मीडिया के साथ बातचीत करते अदाकार ने स्पष्ट किया कि 'मुझे काफी समय से राजनीतिक पार्टी की ओर से पेशकश की जा रही है। इस मौके पर मोगा में राजनीतिक चर्चा का बनी उनकी बहन मालविका सूद सच्चर भी मौजूद थीं। मालविका सूद सच्चर की ओर से राजनीति और फिल्मों में जाने की चर्चा पर उन्होंने शहरी लोगों के पाले में गेंद फेंक दी। उन्होंने कहा कि मालविका में समाजसेवा का जुनून है। जहां तक राजनीति में आने का सवाल है, राजनीति में अच्छे लोगों को आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि शहर निवासियों का फैसला है कि लोगों को कैसा नेता चाहिए। अगर लोग किसी को राजनीति में आने के लिए कहते हैं तो उसको सक्रिय राजनीति में आना चाहिए। अदाकार ने स्पष्ट कहा कि उन्होंने अपनी बहन मालविका को कहा जिस दिन राजनीति में जाने का मन करे, वह डंके की चोट पर ऐलान करे। उन्होंने कहा कि लोक सेवा करने के जुनून के साथ राजनीति में आना गलत नहीं, गलत तो चुनाव बाद घर बैठ जाना और लोगों को मुह न दिखाना है। 

इस मौके उन्होंने कोरोना काल में की गई मिसाली समाज सेवा पर कहा कि राजनीति से दूर रहने कारण ही मैं लोगों की मदद कर सका जहां बड़ी गिनती में उनके पास से मदद मांगने वाले हैं वहीं मददगार दानी पुरुष भी बहुत हैं। मैं किसी पार्टी को पूछ कर या सलाह लेकर लोगों की मदद नहीं की, मैं यह सब अपनी मर्जी के साथ किया है।

पेज