पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स वसूलता है मप्र, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने लोकसभा में बताया - Khabri Guru

Breaking

पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स वसूलता है मप्र, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने लोकसभा में बताया



नई दिल्ली। 
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोक सभा में बताया कि कि उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश पेट्रोल पर देश में सबसे ज्यादा सेल्स टैक्स या वैट लगाता है, वहीं राजस्थान डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स वसूलता है। वे लोकसभा में इस बात की जानकारी दे रहे थे कि वो कौन से राज्य हैं जो पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक टैक्स वसूलते हैं।

मध्य प्रदेश, राजस्थान में इतना टैक्स
पुरी ने कहा कि राज्य सरकारें पेट्रोल और डीजल के बेस प्राइस और सेंट्रल टैक्स की कुल राशि पर वैट (VAT) लगाती है। पुरी के जवाब के मुताबिक देश में पेट्रोल और डीजल पर सबसे कम वैट अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में है जो क्रमश: 4.82 रुपये प्रति लीटर और 4.74 रुपये प्रति लीटर है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पेट्रोल पर 31.55 रुपये प्रति लीटर वैट लगाता है जो देश में सबसे अधिक है, वहीं राजस्थान डीजल पर 21.82 रुपये प्रति लीटर टैक्स लगाता है जो देश में डीजल पर सर्वाधिक है। 

2020-21 में केंद्र ने इतना कमाया टैक्स
पेट्रोल और डीजल की कीमत इस महीने सर्वोच्च स्तर पर है। पेट्रोल की रिटेल प्राइस (खुदरा मूल्य) में 55 प्रतिशत और डीजल की कीमत में 50 प्रतिशत केंद्र और राज्यों के टैक्स होते हैं। पुरी ने लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘केंद्र सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान पेट्रोल से अर्जित एक्साइज ड्यूटी 1,01,598 करोड़ रुपये और डीजल से अर्जित उत्पाद टैक्स 2,33,296 करोड़ रुपये है।’

पेज