नई दिल्ली। टोक्यो ओलिंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने वाली वेटलिफ्टर मीरा बाई चानू का आज स्वदेश वापिसी पर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने शनिवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता था। एयरपोर्ट पर ओलिंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने चामू की अगवानी की। इस दौरान समूचा एयरपोर्ट भारत माता की जय और वन्देमातरम के उद्घोष से गूंज गया।
चानू को मिल सकता है गोल्ड मेडल
चीन की महिला वेटलिफ्टर हो जजिहू ने शनिवार को टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। इस स्पर्धा का सिल्वर मेडल भारत की मीराबाई चानू ने हासिल किया था। खबरों के मुताबिक 49 किलोग्राम में चैंपियन बनीं चीन की महिला वेटलिफ्टर का दोबारा डोप टेस्ट होगा। माना जा रहा है कि यदि चीनी वेटलिफ्टर डोप टेस्ट में फेल होती हैं तो चानू को गोल्ड मेडल मिल सकता है। समाचार एजेंसी के मुताबिक एंटी डोपिंग अधिकारियों ने जजिहू को दोबारा डोप टेस्ट के लिए तोक्यो में ही रहने का निर्देश दिया है।
यह कहता है नियम
नियम यह कहता है कि यदि एथलीट डोप टेस्ट में फेल हो जाता है तो सिल्वर जीतने वाले मेडलिस्ट को गोल्ड दे दिया जाएगा। मीराबाई चानू ने कुल 202 किलोग्राम वजन उठाया था। कर्णम मलेश्वरी के बाद ओलिंपिक में वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने वाली मीराबाई दूसरी भारतीय हैं।
नियम यह कहता है कि यदि एथलीट डोप टेस्ट में फेल हो जाता है तो सिल्वर जीतने वाले मेडलिस्ट को गोल्ड दे दिया जाएगा। मीराबाई चानू ने कुल 202 किलोग्राम वजन उठाया था। कर्णम मलेश्वरी के बाद ओलिंपिक में वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने वाली मीराबाई दूसरी भारतीय हैं।
