चोरी की रकम से खरीद ली थी कार, पुलिस ने दबोचे 4 नकबजन - Khabri Guru

Breaking

चोरी की रकम से खरीद ली थी कार, पुलिस ने दबोचे 4 नकबजन


जबलपुर। पुलिस ने नकबजनी के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषणों सहित एक आल्टो कार भी बरामद की है। यह कार उन्होंने चुराई हुई रकम से खरीदी थी। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए नकबजनों ने गोहलपुर व माढ़ोताल थाना क्षेत्र में वारदातों को अंजाम दिया था। यह कार्यवाही क्राइम ब्रांच व संबंधित थानों के स्टाफ ने मिलकर की है।

बताया गया है कि इन दिनों ग्रीन सिटी माढ़ोताल में रह रहे मूल रूप से गढ़ा निवासी नकबजन अम्बर चौधरी को मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच ने दबोचा था। जिसने पूछताछ करने पर विगत 4 माह के दौरान गोहलपुर क्षेत्र में 3 एवं माढ़ोताल स्थित 1 सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया। इन वारदातों में उसने अपने साथी राजकुमार चक्रवर्ती निवासी बडा पत्थर रांझी, सागर यादव निवासी चेरीताल, सुरेश पटेल निवासी कंचनपुर अधारताल के साथ होने की बात भी बताई।

थाना गोहलपुर एवं माढ़ोताल की टीम के सहयोग से अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से चुराये हुये सोने के 3 सिक्के, 2 हार, 1 चेन, 5 अंगूूठी, 6 चूडी, 1 मंगलसूत्र, 1 जोड झुमकी, बेंदी, नथ, तथा डेढ किलो चांदी के जेवर जिसमे चांदी के सिक्के, पायल, बिछिया जप्त किए गए हैं। इनकी कीमत करीब 7 लाख रूपये बताई जा रही है। साथ ही चोरी के रूपयों से खरीदी हुई अल्टो कार जप्त करते हुये आरोपियों की प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।

इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी गोहलपुर आर.के. गौतम, थाना प्रभारी माढेाताल रीना पाण्डे शर्मा, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, वीरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक सुग्रीव तिवारी, आरक्षक सादिक, अजय यादव, नीरज तिवारी, जितेन्द्र दुबे सहित अन्य स्टाफ की उल्लेखनीय भूमिका रही।

पेज