भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत, खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर - Khabri Guru

Breaking

भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत, खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर



बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। हादसा बाराबंकी के रामस्नेही घाट कोतवाली इलाके में हुआ। हादसे के समय बस हाइवे पर खड़ी थी। इतने में पीछे से खड़ी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'बस में ज़्यादातर लोग पंजाब और हरियाणा में काम करके वापस अपने घर लौट रहे थे। बस में खराबी के बाद लोग बस से उतरकर बस के नजदीक ही लेटे हुए थे।' लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबात ने बताया कि अभी भी कई लोग बस के नीचे दबे हुए हैं।

बिहार के रहने वाले थे मजदूर
पुलिस ने बताया रामसनेही हाईवे पर एक बस खराब हो गई थी। इस बस में बिहार के मजूदर सवार थे। मजदूर पंजाब-हरियाणा में काम करते थे। वहां से बिहार जा रहे थे। रास्ते में बस का एक्सल खराब हो गया। ड्राइवर ने हाइवे के किनारे बस रोककर उसे ठीक करने की बात कही।

बस के आगे लेटकर कर रहे थे आराम
ड्राइवर ने मजदूरों को बताया कि बस सही होने में देर लगेगी। रात का लगभग एक बजा था। सभी को नींद आ रही थी इसलिए वे बस के आगे और पास में सड़क किनारे ही लेटकर आराम करने लगे।

चारों तरफ मच गई हाहाकार
अचानक पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी और सड़क पर सो रहे मजदूर बस के नीचे दब गए। कई को ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर ही चीख-पुकार मच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
कई बस के नीचे इतनी बुरी तरह से दबे हुए थे कि उन्हें निकालने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 18 की मौत हो चुकी है जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।



प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
बाराबंकी हादसे में पीड़ित परिवारों के लिए जिला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। यह हेल्पलाइन नंबर कंट्रोल रूम का है। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों के परिवार और रिश्तेदार 9454417464 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

पेज