कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे बसवराज बोम्मई, येदियुरप्पा ने रखा नाम का प्रस्ताव - Khabri Guru

Breaking

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे बसवराज बोम्मई, येदियुरप्पा ने रखा नाम का प्रस्ताव




बेंगलुरू। कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब बसवराज बोम्मई को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीएस येदियुरप्पा ने बोम्मई के नाम का प्रस्ताव रखा था। जिसे सर्वसम्मति से पारित करते हुए उनको नए मुख्यमंत्री के तौर पर चुन लिया गया है। बोम्मई बुधवार की दोपहर 3:20 पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। 

वे मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के चहेते और शिष्य हैं और येदियुरप्पा ने उनका नाम अपने पद से इस्तीफा देने के पहले सुझाया था। बसवराज बोम्मई भी लिंगायत समुदाय से आते हैं और इसीलिए उनके नाम पर मठाधीश सब राजी हो गए हैं। बोम्मई संघ के भी काफी नजदीक हैं और यह द्रोपा और संघ के बीच की कड़ी के रूप में काम करते रहे हैं। उनका चुनाव कर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने लिंगायत समुदाय और येदियुरप्पा दोनों को साध लिया है।

मुख्यमंत्री चुने जाने पर बसवराज बोम्मई ने कहा कि मौजूदा स्थिति में ये एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के अनुरूप गरीबों के लिए काम करने की कोशिश करूंगा। मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी। हालांकि मुझे अपनी मेहनत पर भरोसा था और मुझे इसका परिणाम मिला।

बोम्मई की अपनी समृद्ध राजनीतिक पृष्ठभूमि है। उनके पिता एसआर बोम्मई भी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट बसवराज बोम्मई में जनता दल के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की और धारवाड़ से 98 और 2009 में विधान परिषद के लिए चुने गए 2008 में भी बीजेपी में शामिल हुए और इस साल हावेरी जिले के शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। कर्नाटक राज्य में सिंचाई के कई प्रोजेक्ट शुरू करने की वजह से उनकी तारीफ होती रही है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में भारत की पहली 100% पाइप सिंचाई परियोजना लागू करने का श्रेय भी उन्हीं को है। 

पेज